बेतिया: मझौलिया पीएचसी में शराब के नशे में धुत एक डॉक्टर को मझौलिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें, मझौलिया पीएचसी में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नशे में धुत था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मझौलिया पीएचसी से डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है.
बेतिया: नशे में धुत डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, FIR दर्ज - बेतिया पीएचसी में डॉक्टर गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने शराब के नशे में धुत डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद डॉक्टर को जेल भेज दिया गया है.
शराब के नशे में थे डॉक्टर
बता दें गुरुवार की देर रात मझौलिया प्रखंड के सेनवरिया पंचायत से इलाज कराने घायल मरीज के साथ परिजन आये थे. जहां डॉक्टर हेमंत पांडे शराब के नशे में धुत थे और इलाज नहीं कर रहे थे. इसकी सूचना परिजनों ने मझौलिया पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर मझौलिया पुलिस पहुंची, तो डॉक्टर शराब के नशे में मिला.
डॉक्टर को भेजा गया जेल
पुलिस ने शराब के नशे में धुत डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाना ले गई. जहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस ने मझौलिया थाना में कांड संख्या 391/20 धारा 37 (सी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर डॉक्टर हेमंत पांडे को जेल भेज दिया है.