बेतिया: बिहार के बेतिया जिले में अपराधियों का दिनों-दिन मनोबल बढ़ता (Crime In Bettiah) जा रहा है. ताजा मामले में कई कांडों में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया. एक देसी कट्टा और दो कारतूस उसके पास से बरामद हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मडुआहा गांव निवासी विरेंद्र यादव (Virendra Yadav) उर्फ गिरी के रूप में हुई है. नौतन थाना क्षेत्र के मडुआहा पुल के पास से उसकी गिरफ्तारी हुई है.
ये भी पढ़ें-गले में चप्पल की माला पहनाई फिर हुई खंभे से बांधकर पिटाई, ऐसे हुआ बाइक चोरों का स्वागत
'पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दियारा क्षेत्र का शराब माफिया व कई कांडों का फरार अभियुक्त वीरेंद्र यादव मडुआहा पहुंचने वाला है. जिसके बाद सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे व नौतन थाना अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. सूचना पर पुलिस मडुआहा पहुंची और घेराबंदी कर विरेंद्र यादव उर्फ गिरी को दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है.': उपेंद्र नाथ वर्मा, बेतिया एसपी
बेतिया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वीरेंद्र यादव से पूछताछ करने बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अपराधी वीरेंद्र यादव ने पुलिस को कई ऐसी जानकारियां दी है. कई शराब माफियाओं का भी खुलासा हुआ है. जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है.