बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिमि चंपारण: वर्षो से फरार चल रहा नक्सली चढ़ा पुलिस के हत्थे, कई मामलों में थी तलाश - पश्चिमि चंपारण समाचार

जिले में पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. यह नक्सली बगहा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चम्पापुर दोन का निवासी है, जो कई मामलों में फरार चल रहा था.

police arrested absconding naxalite
पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार किया

By

Published : Oct 17, 2020, 2:14 PM IST

पश्चिमि चंपारण:जिले के बगहा के गोबरहिया दोन से एक नक्सली को गिरफ्तार करने में पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. दरअसल फरार नक्सली की लम्बे समय से तलाश की जा रही थी. बगहा एएसपी अभियान धर्मेंद्र झा के नेतृत्व में चीता-27 और एआरजी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने नक्सली को गिरफ्तार किया

फरार नक्सली गिरफ्तार
पुलिस के हत्थे चढ़े इस नक्सली का नाम दीपक उरांव उर्फ दिवाकर उरांव है. यह बगहा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चम्पापुर दोन का निवासी है. यह मुजफ्फरपुर के सरैया थाना कांड संख्या 287/17 का आरोपी है. इस पर 25(1ba), 25(a), 25(1aa), 25(1-aaa), 26,35 आर्म्स एक्ट और 3/4 बिस्फोटक अधिनियम और 16, 17, 18, 19, 20, 21 के साथ UPA एक्ट के तहत संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.

जारी रहेगी कार्रवाई
बीते 10 जुलाई को लौकरिया के चरपनिया में नक्सली मुठभेड़ किया गया था. इसके बाद से फरार चल रहे नक्सलियों के खिलाफ चुनाव से पूर्व पुलिस प्रशासन की टीम विशेष अभियान के तहत गिरफ्तारी में जुटी हुई थी. लाल माटी रेड कॉरिडोर में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की तैयारी के साथ नक्सलियों, अपराधियों और गुंडों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details