बगहा: जिले मेंपंचायत सचिवका अटॉर्नी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह शख्स ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में पंचायत सचिव के नाम पर रकम की वसूली करता था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ ने यह कार्रवाई की है. उक्त आरोपी से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
घूस लेते एक शख्स गिरफ्तार
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत एक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के एवज में घूस लेते गिरफ्तार किया गया. दरअसल ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की थी कि एक व्यक्ति राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और पेंशन दिलवाने के नाम पर 5-5 हजार की राशि का मांग कर रहा है. आरोपी व्यक्ति विनोद कुमार ने दर्जनों लोगों से घूस की मांग की थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की.