बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया से सीरियल किलर गिरफ्तार, निर्मम तरीके से वारदात को देता था अंजाम - Serial Killer

बेतिया पुलिस ने सीरियल किलर की गिरफ्तारी की है. कुख्यात अपराधी निर्मम तरीके से हत्या करता था. गिरफ्तारी के बाद कुख्यात की निशानदेही पर उसके अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने गई पुलिस पर पथराव किया गया.

बिहार पुलिस
बिहार पुलिस

By

Published : Jun 16, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:58 PM IST

बेतिया: पुलिस ने जिले में घटित हुइ तीन हत्याओं का खुलासा कर दिया है. इन तीनों मर्डर केस में एक कुख्यात की संलिप्तता बताई जा रही है. पुलिस ने कुख्यात राजा को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.

मुफस्सिल थाना में पशु हजारी मेला के दौरान हुई हत्या के तीन मामलों का खुलासा करते हुए एक अपराधी को हरिवाटिका चौक से धर दबोचा है. कुख्यात राजा ने मछली व्यवसायी कालू समेत दो अन्य लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस एक साल से जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. हत्या के एक साल बीत जाने पर कुख्यात राजा हरिवाटिका चौक परिषद में अपने आप को डॉन बता रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मुफस्सिल थाना को दे दी.

देखें ये रिपोर्ट

राजा एंड गैंग करता था क्षत-विक्षत
एक साल से फरार कुख्यात राजा अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम तरीके से हत्या करता था. राजा एंड गैंग टांगी और धारधार हथियार से मृतक युवकों को क्षत-विक्षत कर देता था. जिससे लोगों में भय व दहशत का माहौल हो गया था. गिरफ्तार राजा ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसने तीनों हत्या अपने साथियों के साथ मिलकर की है. राजा ने पुलिस को बताया कि सभी हत्याकांड में उसके एक साथी का भी हाथ है.

पुलिस पर पथराव
राजा के बयान के बाद पुलिस सरस्वती नगर के धांगड़टोली में उसके एक साथी की गिरफ्तारी के लिये पहुंची. तो स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में तीन पुलिस अधिकारी घायल हो गए. जिनका उपचार जीएमसीएच में चल रहा है.

थम गया राजा का आतंक
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार युवक ने तीन हत्याकांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के समक्ष राजा ने स्वीकार किया कि उसने 23 नवंबर 2019 को उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक मछली कारोबारी की हत्या को अंजाम दिया था. साथ ही राजा ने यह भी स्वीकार किया कि 28 नवंबर 2019 को हजारी पशु मेला ग्राउंड में दो युवकों की हत्या में भी वह शामिल था. जिसमें नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया और मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया के दो युवक की हत्या कर दी गई थी.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details