बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 7.50 लाख रुपए की ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार - बेतिया शिकारपुर थाना

बेतिया जिले की नरकटियागंज के महूहवा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 7.50 लाख के ठगी के आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 2019 में ही नदीम ने औरंगजेब से रुपए लिए थे. तभी से वह रुपए नहीं लौटा रहा है. चेक दिया था, वह भी बाउंस हो गया.

शिकारपुर थाना
शिकारपुर थाना

By

Published : Apr 12, 2021, 5:13 PM IST

बेतिया: जिले की शिकारपुर पुलिस ने महुअवा गांव में छापेमारी मारी. छापेमारी में एक ठगी के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित महुअवा गांव निवासी नदीम सरवन है. प्रशिक्षु थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध चमुआ गांव के औरंगजेब अंसारी ने एफआईआर दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- पटना में दिनदहाड़े हत्या, बस स्टैंड में एजेंट को चाकू से गोदकर मार डाला

चेक हो गया था बाउंस
उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में नदीम ने औरंगजेब से 7.50 लाख रुपये कर्ज के रूप में अपने पिता के इलाज के लिए लिया था. रुपए लेने के बाद वह लौटाने में आनाकानी करने लगा. बार-बार रुपए देने की बात पर वह एक चेक दे देता था. किन्तु वह चेक भी बाउंस हो गया. तंग आकर औरंगजेब ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई.

भेजा गया जेल
प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि एफआईआर के बाद से नदीम फरार चल रहा था. रविवार की रात्रि गुप्त सूचना पर उसे गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details