पश्चिम चंपारण: लौरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लौरिया थाना क्षेत्र के ठाकुर टोला गांव में पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर 2 देशी कट्टा, 12 बोर के 10 जिंदा कारतूस और 4 खोखे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है.
बेतिया: पुलिस ने बदमाश को हथियार के साथ किया गिरफ्तार, अपराध की साजिश नाकाम - लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट
लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने घर में छापेमारी कर हथियार के साथ चिंटू ठाकुर नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. चिंटू किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
अपराधी की साजिश नाकाम
दरअसल, बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि लौरिया थाना क्षेत्र के ठाकुर टोला गांव में एक घर में अवैध हथियार और कारतूस रखा हुआ है. कुछ लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. इसके बाद बेतिया एसपी निताश गुड़िया के निर्देश पर लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर भट्ट ने घर में छामेपारी कर हथियार के साथ चिंटू नाम के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.
अपराधी पर प्राथमिकी दर्ज
लौरिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार भट्ट ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. लौरिया के ठाकुर टोला गांव के उदय ठाकुर का पुत्र चिंटू ठाकुर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.