बेतिया: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पलिस ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली, रुपये और लूट का कई मोबाईल बरामद हुआ है. बता दें कि ये अपराधी ट्रेन और बस से उतरने वाले राहगीरों को अपना निशाना बनाते थे.
बेतिया: यात्रियों से लूट करने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, एक देशी कट्टा, 3 गोली बरामद - तीन लालटेन चौक
बेतिया में यात्रियों से लूट करने वाले 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन गोली, रुपये और लूट के कई मोबाइल बरामद किए हैं.
4 अपराधी हुए गिरफ्तार
नगर थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि अपराधियों ने देर रात लगातार तीन लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने यात्रियों को अपना निशाना बनाया. लुटेरों ने उनके पास से हजारों रुपए, मोबाइल और कपड़े लूट लिए. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट के सामान के साथ 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी घटनाएं नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर घटी है. जिससे राहगीरों में दहशत का माहौल है.
लूट का सभी सामान बरामद
मुज्जफ्फरपुर के कपड़ा व्यवसायी सुबह 4 बजे हजारीमल धर्मशाला जा रहे थे. तभी रास्ते में तीन लालटेन चौक के पास अपराधियों ने हथियार दिखाकर हजारों रूपये लूट लिए. जिसके बाद पीड़ित नगर थाना पहुंचे. जहां पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए छापेमारी शुरू कर दी और देर रात छापेमारी कर 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए लूट का सामान और 1 देशी कट्टा भी बरामद किया. वहीं पुलिस ने अबतक 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि पुलिस अन्य अपराधियों और लूट का सामान बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है.