बगहा: सेमरा थाना क्षेत्र स्थित रमवलिया गांव में झाड़-फूंक करने गए तांत्रिक की हत्यामामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी: युवक की हत्या के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने 6 दुकानों को फूंका
थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि रमवलिया गांव में झांड़-फूंक करने आए लौरिया थाना क्षेत्र के दुबलिया निवासी तांत्रिक बच्चन राम को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया. इससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजन अनिल राम के बयान पर पुलिस ने 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया और 5 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकीदर्ज की. इसी मामले में पुलिस ने 4 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इलाज का पैसा मांगने के दौरान विवाद
तांत्रिक की हत्या को लेकर परिजनों ने बताया कि वो किसी का इलाज किए थे. उसी इलाज का पैसा मांगने गए हुए थे. लेकिन लोगों से उनका विवाद हो गया और ग्रामीणों ने पीटकर उन्हें घायल कर दिया. इलाज के लिए जब अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया तो इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.