बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 4 बाइक बरामद - सेमरा घाट पर छापेमारी की

पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और चोरी की 4 बाइक बरामद हुए हैं. देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सरिसवा के सेमरा घाट पर छापेमारी की गई थी.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 21, 2020, 8:07 PM IST

बेतिया: जिले में पुलिस ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सरिसवा के सेमरा घाट पर छापेमारी की. जहां से 3 अपराधियों को हथियार और चोरी की 4 बाइक के साथ अरेस्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार अपराधी घटना को अंजाम देने के लिए सेमरा घाट पर जमा हुए थे.

3 अपराधी गिरफ्तार
दरअसल, लॉकडाउन में 15 सदस्यीय नए गिरोह का क्षेत्र में गठन हुआ था, जो लूटपाट, छिनतई और लोगों से फोन पर रंगदारी मांगता था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरोह के तीन सदस्यों को सेमरा घाट के सरेह से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चोरी की 4 बाइक, लूट के 4 मोबाइल, 2 आर्म्स, भारी मात्रा में कारतूस, एक देसी कट्टा, दो खोखा, दो चाकू, लोहे का रॉड और मास्टर चाबी बरामद किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छापेमारी कर रही पुलिस
अपराधियों ने स्वीकार किया है कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक जिले में दर्जनों लूटपाट और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. तीनों अपराधियों की निशानदेही पर गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस और व्यवसायियों को राहत मिली है. बता दें कि क्षेत्र में आए दिन चोरी, लूटपाट और छिनतई की घटनाओं में भारी बढ़ोतरी हुई थी. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details