पश्चिमी चंपारण:नरकटियागंज अनुमंडल अंतर्गत साठी पुलिस ने 15 किलो गांजा और एक बाइक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की है. पुलिस के मुताबिक जब्त 15 किलो गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 4 लाख 50 हजार आंकी गई है.
साठी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - साठी गांव
साठी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंडई नदी के पास कुछ लोग गांजा बेचने का काम करते है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तस्करों के पास से 15 किलो गांजा बरामद किया गया.
15 किलो गांजा बरामद
साठी थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पंडई नदी के पास कुछ लोग गांजा बेचने का काम करते है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पंडई नदी के टेडा घाट पुल के पास दो युवक को बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ हाथ में बैग लेकर आते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर उन्हें रोककर पूछताछ की. वहीं, बैग की तलाशी ली गई तो बैग से 15 किलो गांजा बरामद किया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर साठी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक की पहचान आकाश साह साठी गांव निवासी और दूसरा मुखदेव पटेल शिहपूर निवासी के रूप में हुई है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तस्करों को जेल भेज दिया है.