बेतिया: जिले के साठी थाना पुलिस ने हत्या के आरोपी फजीर मियां सहित अन्य मामले में फरार चल रहे चार वारंटियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अभियान चलाकर विभिन्न गांवों में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़े:चिलखारी नरसंहार का मुख्य आरोपी कोल्हा यादव गिरफ्तार
छापेमारी कर किया गया गिरफ्तार
साठी थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि क्षेत्र के सिरसिया गांव में करीब 9 माह पहले भैंस चराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस घटना में कलाम अंसारी की मृत्यु हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं एक नामजद अभियुक्त कई महीनों से फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया.