बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: पुलिस की पिटाई से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने NH पर किया बवाल

गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इस बीच मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस और ग्रामीण के बीच हुई झड़प

By

Published : Jul 19, 2019, 12:38 AM IST

बेतिया: जिले में गुरूवार को स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई. दरअसल, पुलिस की पिटाई से एक जुआरी युवक की मौत हो गई थी. जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की. पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया. जिससे मामला और बढ़ गया.

पूरा मामला
बताया जा रहा है कि गांव में कुछ युवक जुआ खेल रहे थे. इसी बीच मुफस्सिल थाने की टीम ने वहां छापेमारी की. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जुआ खेल रहे लोग भागने लगे. तभी, पुलिस ने वहां मौजूद एक जुआरी युवक को डंडे से मार दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

पेश है रिपोर्ट

एनएच जाम कर किया हंगामा
घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस टीम पर हमला कर दिया. लोगों ने मृतक का शव पिपरा चौक पर रखकर हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने बेतिया मोतिहारी पथ एनएच 727 पर आगजनी कर जाम कर दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वारदात की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. जहां उन्हें भी लाठी-डंडों से लैस स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया और पत्थरबाजी की. जिसमें कई पुलिसकर्मियों को चोट लग गई. बाद में एसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचकर मामले कोौ शांत करने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details