बेतिया(शिकारपुर):जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के डीके शिकारपुर गांव में वन विभाग ने पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की. पुलिस और वन विभाग की टीम ने आरा मिल में छापेमारी करते हुए सखुवा समेत भारी मात्रा में लकड़ियां जब्त की.
जानकारी के मुताबिक हरा सखुआ की 32 चौपेता वन विभाग की टीम जब्त कर साथ ले गई. जबकि सखुवा समेत अन्य लकड़ियों की 50 गुलियां और ट्रैक्टर स्थानीय सरपंच को देखने के लिए सुपुर्द किया गया है.
छापेमारी के बाद जायसवाल सॉ मिल को सील कर दिया गया है. इस छापेमारी में गोवर्धना रेंजर मनोज कुमार और मंगूराहा रेंजर सुनील कुमार पाठक के साथ शिकारपुर पुलिस भी शामिल रही. छोपमारी के दौरान टीम ने आरा मिल में रखी लकड़ियों को जब्त करते हुए मिल संचालक गौरव जयसवाल से आवश्यक कागजात की भी मांग की.