पश्चिम चंपारणः जिले के नरकटियागंज में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस और प्रशासन सख्त है. पुलिस महकमा सड़कों पर उतर आया है. वाहन जांच करने के साथ बेवजह घूमने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है. वैक्सीनेशन और जरूरी काम से आने-जाने वाले लोगों को पूछताछ के बाद जाने दिया जा रहा है.
आने-जाने वालों पर नजर
लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस विभिन्न जगहों पर तैनात है. डीसीएलआर बाजारों का निरीक्षण कर लोगों से सख्ती से निपटने के लिए कह रहे हैं. बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस आने-जाने वालों पर नजर रख रही है. वैक्सीनेशन के लिए जा रहे लोगों को पुलिस पदाधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है.