बगहा: बिहार के बगहा में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर्व को देखते हुए नगर थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर दोनों पक्षों के 202 लोगों पर 107 किया गया है. बता दें कि महावीर जुलूस में बगहा के रतनमाला में दो पक्षों के बीच जमकर उपद्रव हुआ था, जिसके मद्देनजर पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए यह कदम उठाया है.
ये भी पढ़ें-Shri Krishna Janmashtami 2023 : समस्या निवारण के अपनाएं ये 4 उपाय, होगा इन मंत्रों के जाप से लाभ
बगहा में चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर अलर्ट: पश्चिमी चंपारण जिला के बगहा में पुलिस ने चेहल्लुम और जन्माष्टमी को लेकर सतर्कता बरतते हुए 202 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई की गई है. ये कार्रवाई इसलिए की गई है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे. पिछले हफ्ते इसको लेकर डीएम और एसपी के नेतृत्व में नगर थाना में शांति समिति बैठक का आयोजन भी किया था. जिस बैठक में शहर के दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों समेत विधायक और एमएलसी शामिल हुए थे. शांति पूर्वक दोनों पर्वों को मनाने की बात कही.
पुलिस ने लिया उपद्रवियों पर एहतियातन एक्शन: बता दें कि बगहा के रतनमाला में विगत 21 अगस्त को महावीरी जुलूस के दौरान दो समुदायों में जमकर उपद्रव हुआ था. जिसके बाद पुलिस एक्शन में आई. 2000 से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया. इन 2000 में से 472 नामजद और 1700 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया गया. साथ ही सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
बगहा पुलिस चौकन्ना : अब किसी भी पर्व पर सांप्रदायिक सौहार्द न बिगड़े और शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर प्रशासन चौकन्ना है. सतर्कता के लिहाज से 202 लोगों पर 107 किया गया है. चेहल्लुम और जन्माष्टमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनायी जा सके इसके लिए प्रशासन कमर कस चुका है. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया की एसपी किरण कुमार गोरख जाधव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है.