बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगैर हेलमेट और बेवजह घूमने पर कटा चालान, BDO और CO लोगों को दे रहे नसीहत

लॉक डाउन में पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप अपने घर में रहें. इसके बावजूद जगह-जगह लोगों की ओर से लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में शहर के प्रत्येक चौराहे पर पुलिस लोगों के साथ सख्त नजर आ रही है.

By

Published : Apr 11, 2020, 6:32 PM IST

बेवजह घूमने पर काटा गया चालान
बेवजह घूमने पर काटा गया चालान

बेतिया: नरकटियागंज में लॉक डाउन के दौरान शहर में अनावश्यक बाइक से घूमने और बिना हेलमेट के निकलने वालें लोगों को पुलिस पकड़कर चालान काट रही है. पुलिस के मुताबिक वाहन चेकिंग के दौरान शिकारपुर थाना ने कुल 18 हजार रुपये का चालान काटा गया है.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
लॉक डाउन में लोग सड़कों पर अनावश्यक घूमते दिख रहे हैं और पुलिस लोगों से लगातार अपील कर रही है कि आप अपने घर में रहें. इसके बावजूद जगह-जगह लोगों की ओर से लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है. ऐसे में शहर के प्रत्येक चौराहे पर पुलिस लोगों के साथ सख्त नजर आ रही है. इस दौरान नरकटियागंज बीडीओ और अंचलाधिकारी खुद शहर पर उतर लोगों को समझा रहे हैं. ताकि लोग लॉक डाउन का पालन करें और घर से अनावश्यक न निकलें.

पुलिस कर रही घर में रहने की अपील
बता दें कि पुलिस की इस सख्ती के बाद लोग अब सड़क पर कम घूमते नजर आ रहे हैं. जो लोग दिख भी रहे है वह अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए निकले रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है लॉक डाउन में लोग अपने घरों में रहें. पुलिस के मुताबिक जो लोग बेवजह सड़कों पर घूमते नजर आएंगे. उनके साथ सख्ती बरती जाएगी.

बेवजह घूमने पर काटा गया चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details