बेतियाःशराब के तलाब नाम (Liquor pond In Bettiah)से मशहूर जिले के गरभुआ गांव में पुलिस औरउत्पाद विभागकी टीम ने बड़ी कार्रवाई की. जहां ड्रोन से कार्रवाई के दौरान 20 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब और दो दर्जन से अधिक शराब भट्टियों को नष्ट (police Destroyed Illegal Liquor) किया गया. इस दौरान दो हजार लीटर देशी शराब भी बरामद की गई. साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
ये भी पढ़ेंःड्रोन से पुलिसकर्मियों को लग रही शराब की भनक, दरभंगा में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक बेतिया सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे, उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह और एसडीएम गांव में कैम्प कर रहें हैं. गांव में दो जेसीबी और दो ड्रोन लगाया गया है और जहां शराब मिली उस दो घरों को सील किया गया है. आधा दर्जन से अधिक थाना की पुलिस गांव में कैम्प किए हुई है.