बगहा:बाघ और भालू के बाद अब इंडो नेपाल सीमा अंतर्गत वाल्मीकिनगर में जहरीले सांपों की दहशतदेखने को मिल रही है. तीन आरडी चौक से होकर गुजरने वाली बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य मार्ग पर अचानक राहगीरों के बीच हड़कंप मच गया. इसका कारण एक जहरीला कोबरा था. अचानक कोबरा राहगीरों के सामने आ धमका, जिसे देखते ही लोगों के होश उड़ गए.
पढ़ें- Bagaha News: VTR जंगल से भटककर घर में पहुंचा 14 फीट का किंग कोबरा, वनकर्मियों ने किया रेस्क्यू
सड़क पर पहुंचा जहरीला कोबरा: जहरीले कोबरे को देख लोग ठिठक गए और उसके हटने का इंतजार करने लगे. लेकिन कोबरा अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहा था. इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई. जहरीले कोबरे के रास्ते में होने की खबर पर वन विभाग के कर्मी फौरन मौके पर पहुंचे और घंटों की मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू किया गया.
वन विभाग ने किया रेस्क्यू: घटना शुक्रवार रात 8 से 9 बजे के बीच की है. उस वक्त स्थानीय लोग खाना खाकर सड़क पर टहलने निकलते थे. इसी दौरान एक नाग किसी दुकान या घर से निकलकर अचानक सड़क पर आ गया. संयोग था कि लोगों की नजर पड़ गई. वरना जहरीले नाग द्वारा कोई अनहोनी हो सकती थी.
बरतें सावधानी: बता दें कि बरसात के समय में जंगल में पानी और जलजमाव होने के कारण अमूमन सांप अपने बिल से निकलकर ऊंचे और सूखे स्थानों पर पहुंचते हैं. इसी क्रम में उक्त जहरीला नाग विचरण करते हुए सड़क पर आ गया था. बरसात के मौसम में यदि आप वाल्मीकिनगर टाइगर रिजर्व जंगल के आसपास के रिहायशी इलाकों में ठहरते और घूमते हैं तो सावधानी बरतें. क्योंकि सांप, भालू व अन्य वन्य जीव रिहायशी इलाकों में प्रतिदिन निकल रहे हैं और ये आपके लिए खतरा बन सकते हैं.
कोबरा कितना खतरनाक होता है?: दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक कोबरा होता है. इसके बार काट लेने के बाद व्यक्ति का बचना मुश्किल हो जाता है. अगर कोबरा गुस्से में आ जाए तो फिर कूद-कूदकर हमला करते रहता है और सामने वाले को बचने का कोई मौका नहीं देता है.