बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: 'मन की बात' में PM मोदी ने किया 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ, झूम उठे लोग - 2016 की है संस्था

आर. हाई स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों ने मिलकर 2016-17 में गरीबों की सेवा करने के लिए संकल्प संस्था का गठन किया. यह गरीबों और असहाय लोगों के लिए काम करती है. इसको लेकर ही पीएम ने 'मन की बात' में संस्था की खूब तरीफ की.

sankalap  95 batch
sankalap 95 batch

By

Published : Dec 30, 2019, 8:54 PM IST

बेतिया:जिले के के.आर हाई स्कूल के 1995 बैच के छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उनके 'संकल्प 95 बैच' के लिए सराहना मिली है. इस स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों की ओर से गरीबों के लिए संस्था खोली गयी है, जिसका नाम 'संकल्प 95 बैच' है. वहीं इस बैच ने अपने जिले में निशुल्क कैंप शुरू किया था, जिसको लेकर पीएम ने इनके काम की तारीफ की है.

पीएम ने की 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ
रविवार को पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के भैरोगंज एपीएचसी में लगे निशुल्क कैंप की सराहना की. इस कैंप को के.आर हाई स्कूल के पूर्ववर्ती छात्रों की टीम ने अपनी संस्था संकल्प 95 के माध्यम से लगाया था.

यहां के छात्र हैं 'संकल्प 95 बैच' के लोग

'गरीबों के लिए है ये संस्था'
बताया जाता है कि के.आर हाई स्कूल के 95 बैच के कुछ छात्रों ने मिलकर 2016-17 में गरीबों की सेवा करने के लिए संकल्प संस्था का गठन किया. बीते 8 दिसंबर को संकल्प 95 ने निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया. जिसमें सैकड़ों गरीब असहाय लोगों की जांच की गई. इसको लेकर ही पीएम ने 'मन की बात' में कैंप के आयोजकों की खूब तरीफ की. जिसको सुनते ही 95 बैच के छात्र समेत जिले का हर व्यक्ति खुशी से नाचने लगा.

के.आर. स्कूल के 1995 बैच के छात्र

'युवा भी आगे आकर करें योगदान'
संस्था से जुड़े छात्रों का कहना है कि अब पीएम मोदी ने भी इसपर ध्यान दिया है तो हम चाहते हैं कि युवा भी हमसे जुड़ें और इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग करें. बता दें कि के.आर हाई स्कूल के साल 1995 बैच के छात्र सुरेंद्र शाह, पंकज राव, प्रदीप कुमार, डॉ. उपेंद्र, प्रणव, बलजीत सिंह, मणिकांत ठाकुर, डॉ. संतोष, राजीव चौधरी और उनके दोस्तों इस संकल्प सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं.

पीएम मोदी ने किया 'संकल्प 95 बैच' की तारीफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details