बगहा: वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले 6 विधानसभा क्षेत्र में मतदान 7 नवम्बर को अंतिम चरण में होना है. इससे पूर्व पीएम मोदी ने बगहा में हुंकार भरी और चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण के दौरान पीएम ने थारू और उरांव जनजातियों के विकास और उत्थान की बात कही. जिसको लेकर इस समुदाय के लोगों में काफी खुशी देखी गई. पीएम बगहा के बहुअरवा फार्म में जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
जनजाति समुदाय के विकास पर जोर
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी नेइलाके के जनजाति समुदाय का कई बार जिक्र किया. पीएम ने आदिवासी जनजातियों के भारत के आजादी के लिए उठाए गए साहसिक कदमों को भी याद किया. उन्होंने 1857 के सिपाही विद्रोह और आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा के उपलब्धियों को गिनाया. इसके अलावे पीएम ने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जनजातियों के उत्थान के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में भी जिक्र किया.