पश्चिमी चंपारण (बेतिया) : जिले के लौरिया विधानसभा सीट से प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार अजितेश उर्फ बब्लू मंगलवार को नामांकन दाखिल किया. नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि जनता के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के मुद्दे को लेकर जाएंगे.
बेतिया: प्लूरल्स पार्टी के प्रत्याशी अजितेश उर्फ बब्लू ने किया नामांकन - बेतिया में उम्मीदवारों ने नामांकन किया
पश्चिमी चंपारण के लौरिया विधानसभा सीटे प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार ने अजितेश उर्फ बब्लू ने पर्चा भरा. वहीं, इस सीट से चार पार्टियों के उम्मीदवार लड़ाई में हैं.
उम्मीदवार
जानिए कौन-कौन हैं लौरिया विधानसभा सीट से उम्मीदवार
उम्मीदवार | पार्टी | विधानसभा सीट |
विनय बिहारी | बीजेपी | लौरिया |
शंभू बिहारी | महागठबंधन | लौरिया |
रण कौशल प्रताप सिंह | बीएसपी | लौरिया |
अजितेश उर्फ बब्लू | प्लूरल्स पार्टी | लौरिया |
लौरिया विधानसभा सीट से पूरल्स पार्टी के प्रत्याशी अजितेश ने कहा कि मैं लगातार लोगों से जनसंपर्क कर रहा हूं. मेरा प्रमुख मुद्दा शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार होगा. उन्होंने कहा कि मुझे लौरिया विधानसभा से अपार जनसमर्थन मिल रहा है. इस बार जीत कर लौरिया विधानसभा का विधायक बनूंगा.