बिहार

bihar

ETV Bharat / state

PK का CM पर पलटवारः 'अगर पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही तो वो भी पैदल चलकर बटोर लें'

प्रशांत किशोर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच बयानबाजी तेज हो गयी है. PK अपनी जनसुराज यात्रा (Prashant Kishor Jan Suraj Yatra) के दौरान मुख्यमंत्री पर हमलावर हैं. नीतीश कुमार भी उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते रहे हैं. इसी क्रम में नीतीश कुमार ने कहा था कि प्रशांत किशोर ने पब्लिसिटी के लिए जनसुराज यात्रा निकाली है, जिसके बाद प्रशांत किशोर ने बगहा में पलटवार किया है.

जनसुराज यात्रा
जनसुराज यात्रा

By

Published : Oct 22, 2022, 9:41 PM IST

बगहा:जन सुराज पदयात्रा में चल रहे प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के पब्लिसिटी वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यदि उन्हें पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही है, तो मेरा नीतीश जी से आग्रह है वह भी पैदल चलें और पब्लिसिटी बटोरें. इसी बहाने जनता का कुछ भला हो जाएगा. उन्होंने कहा कि विकास के जो तथाकथित दावे किये जा रहे हैं, उससे जमीनी हकीकत एकदम उलट है. प्रशांत किशोर ने आज सुबह जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Yatra in Bagaha) की शुरुआत पश्चिम चंपारण के रामनगर प्रखंड के शिविर में प्रार्थना सभा से की.

इसे भी पढ़ेंः PK के दावे पर बोले CM नीतीश- 'एक समय था जब मैं उनका सम्मान करता था'

पीके का नीतीश पर पलटवार.


स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की: जन सुराज पदयात्रा के 21 वें दिन आज शनिवार काे प्रशांत किशोर सैकड़ों समर्थकों के साथ रामनगर प्रखंड के अर्जुन विक्रम शाह स्टेडियम स्थित जन सुराज पदयात्रा शिविर से चलकर बगहा प्रखंड के भैरोगंज पहुंचे. इसके बाद रामनगर प्रखंड के पत्रकारों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की. इस दौरान पलायन, स्वच्छता, खुले में शौच एवं जर्जर सड़को जैसी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई. पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने जन सुराज अभियान रामनगर प्रखंड समिति के सदस्यों के साथ भी मुलाकात की.

इसे भी पढ़ेंः 'अगर BJP के संपर्क में नहीं.. तो राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन का पद छोड़ें', नीतीश पर PK का हमला

20 किमी का सफर पैदल तय किया: इसके बाद पदयात्रा सबूनी चौक पहुंचा जहां पर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और लोगों ने सभी पदयात्रियों का स्वागत किया. प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित किया. सबूनी चौक में जनसभा को जन सुराज विचार को परिभाषित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि ये मोदी सुराज नहीं, नीतीश सुराज नहीं, प्रशांत किशोर सुराज भी नहीं है, बल्कि जनता का सुंदर राज ही जन सुराज है. इसी क्रम में पदयात्रा रामनगर से चलकर ठाकुर बारी, सबूनी, भवल, पिपरा माफी, खतौरी, पकड़ी, जुड़ा, बाशा होते हुए भैरोगंज स्थित पदयात्रा कैंप पहुंची जहां पदयात्रियों ने रात्री भोज और विश्राम किया. प्रशांत किशोर और उनके साथ चल रहे सैकड़ों पदयात्रियों ने लगभग 20 किमी का सफर पैदल तय किया.

"यदि उन्हें पैदल चलने से पब्लिसिटी मिल रही है, तो मेरा नीतीश जी से आग्रह है वह भी पैदल चलें और पब्लिसिटी बटोरें. इसी बहाने जनता का कुछ भला हो जाएगा. विकास के जो तथाकथित दावे किये जा रहे हैं, जमीनी हकीकत एकदम उलट है"- प्रशांत किशोर



ABOUT THE AUTHOR

...view details