बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पिपरपती ने दहवा को दी 13 रनों से मात - नवयुवक संघ

वाल्मीकिनगर में रविवार को बाबू टोला खेल मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित वीर कुंवर सिंह 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में पिपरपाती की टीम ने दहवा की टीम को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.

West Champaran
क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पिपरपाती ने दहवा को दी 13 रनों से मात

By

Published : Jan 31, 2021, 8:38 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के मधुबनी प्रखंड स्थित पिपरपाती बाबू टोला खेल मैदान में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित वीर कुंवर सिंह 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को मेजबान पिपरपाती और दहवा के बीच खेला गया. रोमांचक फाइनल मुकाबले में पिपरपाती की टीम ने दहवा की टीम को 13 रनों से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया.

राष्ट्रगान के बाद शुरू हुआ मैच
फाइनल मैच शुरू होने से पहले वाल्मिकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह ने वीर कुंवर सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद विधायक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया, जिसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एंपायर के साथ मैदान में पहुंचे जहां राष्ट्रगान के बाद फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया.

पिपरापाती टीम ने जिता मैच
बता दें कि दहवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिपरपाती की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 7 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाएं. इसके जवाब में उतरी दहवा की टीम 9 विकेट पर 197 रन ही बना सकी. पिपरपाती टीम के बबलू कुमार को मैन ऑफ द मैच और सीरीज का पुरस्कार दिया गया. विजेता और उपविजेता टीम को विधायक रिंकू सिंह ने टॉफी प्रदान की और दोनों टीम के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details