बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Must Watch : जब रेलवे ट्रैक पर फंस गयी पिकअप, पटरी पर आने वाली थी ट्रेन, देखें फिर क्या हुआ..? - नरकटियागंज रामनगर मुख्य सड़क

बिहार के बगहा में रेलवे क्रॉसिंग पर टक्कर मारने के बाद एक पिकअप ट्रक रेलवे ट्रैक पर ही फंस गया. हादसे से सड़क पर जाम के साथ ट्रेन का रूट भी रुक गया. जब तक पिकअप ट्रैक से हट नहीं गई ट्रेनें जहां तहां रुकी रहीं. देखें वीडियो-

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 8:02 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 8:10 PM IST

रेलवे ट्रैक पर अटक गई पिकअप, हटाने के लिए बुलानी पड़ी जेसीबी

बगहा : बिहार के बगहा में रेलवे ट्रैक पर हादसा हो गया. एक लोडेड पिकअप ने रेलवे की गुमटी में टक्कर मार दी और खुद इसतरह रेलवे ट्रैक पर फंस गई की उसे निकाल पाना मुश्किल था. पूर्व मध्य रेल के हरिनगर रेलवे स्टेशन के पास धोकरहा रेलवे ढाला की गुमटी के पास ये हादसा हुआ. पिकअप के फंस जाने से रेलवे ट्रैक पर भी आवागमन बाधित हो गया.

ये भी पढ़ें-Train Accident in Patna: तीन डिब्बे पटरी से उतरे, 400 मीटर खींचते हुए दो बिजली के खंभे को तोड़कर मिट्टी में जा धंसी बोगी

रेलवे ट्रैक पर फंसी पिकअप : हादसे की सूचना स्टेशन पर दी गई. वहां से आसपास के स्टेशनों पर आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिकअप का अगला चक्का रेलवे ट्रैक पर फंसा हुआ है और पीछे एक रेलवे की पटरी होने की वजह से पिकअप पीछे नहीं जा सकती. लोगों ने पिकअप पर लदे सामान को अनडोल भी किया लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ.

बेकाबू पिकअप ने मारी वाहनों को टक्कर: अंत में ट्रैक से पिकअप को हटाने के लिए बुलडोजर लाया गया. जेसीबी की मदद से उठाकर साइड किया गया. दअसल हादसा तब हुआ जब एक बेकाबू पिकअप कई वाहनों को टक्कर मारते हुए रेलवे की गुमटी से टकरा गई. इस हादसे से नरकटियागंज रामनगर मुख्य सड़क पर कतार लग गई. इधर अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनें फंस गई.

बाल बाल बचे ऑटो और गाड़ी के ड्राइवर : दुर्घटना गुमटी संख्या 2E/29B पर हुई है. जिसमें गाड़ी का चालक और ऑटो का ड्राइवर बाल-बाल बचे गए. वहीं पिकअप के ड्राइवर और स्वीपर आंशिक तौर पर जख्मी हो गए. स्थिति को देखते हुए दोनों भाग निकले. इधर जब रेलवे को हादसे के बारे में जानकारी मिली तो जेसीबी के जरिए लाइन को क्लियर किया गया.

Last Updated : Aug 10, 2023, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details