बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में दो युवकों को पिकअप ने कुचला, एक की मौत दूसरा गंभीर - ईटीवी न्यूज

नरकटियागंज में सड़क किनारे खेत रखवाली के दौरान दो भाइयों को पिकअप ने कुचल दिया. इस हादसे में एक मौत और दूसरा गंभीर है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुटी है.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Nov 12, 2021, 10:42 AM IST

बेतिया:बिहार के पश्चिम चंपारण (WEST CHAMPARAN) में एक सड़क हादसा हुआ है. हादसे में एक की मौत और एक गंभीर रूप से घायल है. मामला शिकारपुर थाना स्थित नरकटियागंज लौरिया मुख्य मार्ग पर जयमंगलापुर गांव की है. गंभीर रूप से घायल युवक का उपचार गोरखपुर में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इन्हें भी पढ़ें-बिहार में 2022 में होगा नगर निकाय चुनाव, आयोग ने शुरू की तैयारी

मिली जानकारी के अनुसार नरकटियागंज में सड़क किनारे खेत रखवाली के दौरान दो युवकों को पिकअप ने कुचल दिया. घटना बीती रात्री की है. लोगों ने बताया कि नरकटियागंज लौरिया मुख्य के जयमंगलापुर गाव के समीप खेत की रखवाली कर रहे दो युवकों को अनियंत्रित पिकअप ने रौंद दिया. इसके दौरान एक युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी जबकी दूसरे युवक का उपचार गोरखपुर में चल रहा है.

इन्हें भी पढ़ें- Amla Navami 2021: आज है आंवला नवमी की पूजा, जाने क्या है आंवला का धार्मिक महत्व

मृतक की पहचान 27 वर्षीय उदय बिन के रूप में की गई है. वहीं घायल की पहचान अजय बिन के रूप में हुई है. दोनों रिश्ते में भाई बताये जा रहे हैं. वहीं ग्रामीणों ने पिकअप और चालक को खदेड़कर पकड़ कर लिया है. शिकारपुर थाना के एएसआई पंकज कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे हैं. वहीं मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है.

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details