बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में जल जीवन हरियाली के तहत सोलर लाइट से रोशन होगा पीएचसी - solar light system in west champaran

बेतिया के पिपरासी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सोलर लाइट से रोशन होगा. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही बिजली आपूर्ति शुरू हो जाएगी.

solar light in west champaran
solar light in west champaran

By

Published : Feb 5, 2021, 5:24 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सोलर लाइट से रोशन होने जा रहा है. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही यहां बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

30 सोलर पैनल से रोशन होगा पीएचसी
सोलर पैनल लगा रहे बेड्रा कंपनी के पर्यवेक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीजल आदि ईंधन से संचालित होने वाले यंत्रों से प्रदूषण बढ़ता है. इसको देखते हुए सरकार ने जलजीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सोलर लाइट से रोशन करने का फैसला लिया. इसके लिए हाश्क पवार सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को इसका टेंडर दिया गया है. स्वास्थ्य केंद्र के सभी उपकरण संचालित हो सके इसको ध्यान में रखते हुए 30 सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पूर्णिया: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, परीक्षार्थी का बदल दिया जेंडर

बिजली संबंधित समस्या होगी दूर
अस्पताल में प्रयुक्त होने वाले कंप्यूटर, एक्स रे मशीन, पंखा, लाइट, कोल्ड सिस्टम आदि उपकरण इसी से संचालित होंगे. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रविन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सोलर पैनल लग जाने से बिजली संबंधित समस्या दूर हो जाएगी. साथ ही पर्यावरण, सुरक्षा के नजर से भी बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details