पश्चिम चंपारण(बेतिया): जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अब सोलर लाइट से रोशन होने जा रहा है. इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोलर पैनल लगाने का कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि बहुत जल्द ही यहां बिजली की आपूर्ति शुरू हो जायेगी.
30 सोलर पैनल से रोशन होगा पीएचसी
सोलर पैनल लगा रहे बेड्रा कंपनी के पर्यवेक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डीजल आदि ईंधन से संचालित होने वाले यंत्रों से प्रदूषण बढ़ता है. इसको देखते हुए सरकार ने जलजीवन हरियाली कार्यक्रम के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सोलर लाइट से रोशन करने का फैसला लिया. इसके लिए हाश्क पवार सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को इसका टेंडर दिया गया है. स्वास्थ्य केंद्र के सभी उपकरण संचालित हो सके इसको ध्यान में रखते हुए 30 सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं.