बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औचक निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे पीएसची प्रभारी, दिए कई दिशा निर्देश

पीएचसी पहुंचे प्रभारी ने स्टोर रूम, प्रशव कक्ष, कोल्ड रूम और मरीजों के रहने के रूम का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में मधुबनी के साथ पिपरासी का प्रभार लेने की बात कही. बढ़ें पूरी खबर...

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

By

Published : Dec 28, 2020, 6:08 PM IST

बेतिया (वाल्मीकि नगर) :पिपरासी प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव नियुक्त प्रभारी पीएचसी प्रभारी डॉ बालेश्वर शर्मा पिपरासी पीएचसी का प्रभार मिलने के बाद पहली बार पीएचसी पहुंचे. इस दौरान पीएचसी प्रभारी ने सभी कर्मियों, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों से मिल कर परिचय प्राप्त किया. साथ ही सभी को आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग के लिए सरकार की चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाया जाएगा. इस कार्य मे सभी लोगों के सहयोग की अपेक्षा है.

पीएचसी पहुंचे प्रभारी ने स्टोर रूम, प्रशव कक्ष, कोल्ड रूम और मरीजों के रहने के रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के आदेश के आलोक में वे मधुबनी के साथ अब पिपरासी का भी प्रभार लेंगे. लेकिन 4 जनवरी तक वे अनुमंडल में ट्रेनिंग में नियुक्त है. इस लिए 4 जनवरी के बाद वे प्रभार ग्रहण करेंगे तब तक तत्कालीन पीएचसी प्रभारी डॉ रविन्द्र कुमार मिश्रा ही कार्यभार देखेंगे.

ठंड में मरीजों का रखें ख्याल
वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, मरीजों के बैठने और ठंड के दौरान उनके लिए खास व्यवस्था करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी कर्मचारी यदि लापरवाही बरतता है, तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसलिए जो भी जनकल्याणकारी योजना हो, उसे समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करें. मौके पर डॉ सुनील गुप्ता, प्रमुख यशवंत नारायण यादव, पूर्व मुखिया अशोक कुशवाहा, पूर्व उपप्रमुख विजय कुशवाहा, बबलू गुप्ता आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details