बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के पिपरासी थानाक्षेत्र के श्रीपतनगर गांव में मछली पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत मछली पकड़ने के दौरान निर्माणाधीन रेल बांध के डोभ में डूबने से हुई. घटना की सूचना से पूरे गांव में मातम फैल गया. वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है.
बेतिया: मछली पकड़ने गए व्यक्ति की डूबने से मौत, घर में पसरा मातम
जिले के पिपरासी थानाक्षेत्र के श्रीपतनगर गांव में मछली पकड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत मछली पकड़ने के दौरान निर्माणाधीन रेल बांध के डोभ में डूबने से हुई.
सेमरा लबेदहा पंचायत के मुखियापति छेदीलाल प्रसाद ने बताया की श्रीपतनगर गांव निवासी 45 वर्षीय सोहन बिंद दिव्यांग व्यक्ति था. घर के भरणपोषण के लिए वह मछली पकड़ने का कार्य करता था. इसी कार्य के लिए वह शनिवार को घर से निकला लेकिन शाम तक घर लौट कर नहीं आया. परिजन और ग्रामीणों ने खोजबीन की. वहीं देर शाम खेत से घर लौट रहे लोगों ने निर्माणाधीन रेल बांध के डोभ में एक शव देखा.
मुखिया ने की परिजनों से मुआवजे की मांग
लोगों ने शोर मचाया तो आसपास भीड़ जुट गई. वहीं इसकी सूचना पर परिजन भी आ गए और उन्होने शव की पहचान की. परिजनो ने शव मिलने की सूचना रविवार की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया जाएगा. वहीं मुखिया ने प्रशासन से मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है.