बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: लोकतंत्र के महापर्व में ग्रामीणों का जज्बा, नदी पार करके मतदान करने गए लोग

बेतिया के नौतन विधानसभा के बैजुआ में लोगों को बरसों से नदी पार करके ही वोट करने जाना पड़ता है. आज तक इस नदी पर पुल नहीं बना. लोगों का कहना है कि सरकार ऐसी बने जो हमें पुल और सड़क दे सके.

ddd
ee

By

Published : Nov 3, 2020, 6:09 PM IST

बेतियाःनौतन विधानसभा के बैजुआ में 1300 वोटरों को मतदान दिलाने के लिए एसडीआरएफ की दो टीम और 4 बोट लगाए गए. बैजुआ में वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से भाग लिया, वह वाकई काबिले तारीफ है. गंडक नदी से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

'जो सरकार बने वो पुल और सड़क दे'
नौतन विधानसभा के वोटरों का कहना है कि इस बार मतदान करते समय ये ध्यान रहा कि अगली बार ऐसी सरकार बने जो हमारे लिए नदी पर पुल और गांव तक सड़क बना सके. एसडीआरएफ की दो वोट ने सैकड़ों मतदाताओं को मतदान कराया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

एसडीआरएफ की टीम कर रही लोगों की मदद
बता दें कि नौतन विधानसभा के बैरिया के बैजुआ के मतदाताओं को बूथ पर जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है. ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगा रखी है.

दो टीम और 4 वोट लगाए गए हैं. ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अपने बूथ पर आसानी से पहुंच सकें.पश्चिमी चंपारण जिले के तीन विधानसभा सीटों पर मतदान अभी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details