बेतिया(वाल्मीकिनगर): मधुबनी प्रखंड के मधुबनी पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2 और 4 में रहने वाले लोग जलजमाव के कारण परेशान हैं. बरसात के समय में राहगीरों को पैदल चलने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहन भी गांव में नहीं आ रहे हैं.
यहां वाहनों के आवागमन में रुकावट हो जाने से किसी विशेष परिस्थिति में लोगों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यहां के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
10 सालों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत
लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के 10 साल बाद भी इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. ये सड़क कई जगहों पर टूट गई है. इसकी मरम्मती आज तक नहीं हो पाई है. इस कारण इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.