पश्चिम चंपारण (बेतिया):जिले के बेतिया नगर के वार्ड नंबर 31 गांधीनगर में कई वर्षों से सड़क जर्जर है. बरसात के मौसम में इन सड़कों पर घुटने भर पानी भर जाता है. जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. इसके बावजूद भी इस सड़क की सुध लेने वाला कोई नहीं है. स्थानीय लोगों ने कई बार लिखित आवेदन वार्ड पार्षद को दिया, इसके बावजूद भी अब तक यह सड़क नहीं बन पाया.
सड़क निर्माण के नाम पर आश्वासन
सड़क की बदहाली की बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में सड़क पूरा पानी से भर जाता है. इस सड़क से होते हुए बेतिया के कई बड़े स्कूल के बच्चे जाते हैं. कई बार बच्चे साइकिल लेकर इस सड़क पर गिर चुके हैं. जिसको लेकर सड़क निर्माण के लिए कई बार प्रदर्शन भी किया गया. लेकिन अभी तक इस सड़क के निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. वहीं स्थानीय को आरोप है कि हमेशा सिर्फ आश्वासन ही मिलता है कि इस साल सड़क बन जाएगा. लेकिन जब भी बरसात होता है तो यह पूरा मोहल्ला पानी से भर जाता है और लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो जाते हैं.