पश्चिम चंपारणः बिहार के बेतिया से बड़ी खबर आ रही है. जहां बलथर थाना पुलिस की पिटाई से हुई युवक की मौत (Young Man Dead BY Police Beating in Bettiah) के बाद सैकड़ों लोग उग्र हो गए. ग्रामीणों ने थाने पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की.उग्र लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से पुरुषोत्तमपुर थाना के हवलदार की मौत हो गई है. पूरे इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. करीब दो हजार की संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा लगातार कैंप कर रहे हैं. पूरे बलथर थाना क्षेत्र (Balthar police station) में तनाव का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ेंःVIDEO: 'तुम रक्षक हो कि भक्षक..' कहकर पुलिसकर्मी को पीटने लगे लोग
सभी घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस भी पूरे गांव में घुस चुकी है. वहीं, अंधेरे का फायदा ग्रामीण उठा रहे हैं. पुलिस भी हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है. माहौल तनावपूर्ण है ऐसे में पुलिस भी सावधानी बरत रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी घुस चुके हैं और सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं और पुलिस अभी भी पूरे गांव में डटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक पूरी घटना बलथर थाना क्षेत्र के आर्जानगर गांव की हैं. बताया जा रहा है कि आर्जानगर गांव में होली पर डीजे बजाया जा रहा था. तभी सिकटा बीडीओ और पुलिस ने डीजे नहीं बजाने की बात कही और डीजे बजाने वाले युवक को थाने ले गई.