बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग पर भड़के ग्रामीण, निर्माण कार्य कराया बंद - road contraction in betiya

पीसीसी सड़क का 2 किलोमीटर तक निर्माण होना है. जिसका लगभग 200 फीट निर्माण कार्य हो चुका है. लेकिन कंपनी की ओर से घटिया सामाग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.

घटिया सड़क निर्माण को तोड़ती जेसीबी

By

Published : Sep 9, 2019, 6:42 PM IST

बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा के पास चकदहवा से झंडहवा तक बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य कर रहे कंपनी ने काम रोके जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य किया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी को सूचित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए पंकज कुमार एसडीओ जांच करने पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया.

जानकारी देते पंचायत प्रमुख

घटिया सामाग्री के उपयोग का आरोप
पंचायत प्रमुख नारायण साह ने सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पीसीसी सड़क का 2 किलोमीटर तक निर्माण होना है. जिसका लगभग 200 फीट निर्माण कार्य हो चुका है. लेकिन कंपनी की ओर से लगातार घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य कर रही कंपनी सड़क निर्माण में किनारे पर सड़क की मोटाई पूरी करने के लिए गढ्ढा करके ढलाई कर देती है और बीच में कम मोटाई का ही ढलाई करती है.

सड़क निर्माण में हो रहा घटिया सामाग्री का प्रयोग

वरीय अधिकारी को दी गई सूचना
ग्रामीण जनक राम ने बताया कि काफी दिनों के बाद इस गांव में सड़क निर्माण का कार्य हो रहा है. उसमें भी काफी खराब सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. खेत के रेत में सीमेंट मिलाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है. वहीं, जांच करने पहुंचे एसडीओ पंकज कुमार ने बताया कि लोगों की ओर से सड़क निर्माण कार्य को रोके जाने की सूचना मिली. जिसके बाद जांच करने आये तो सच में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. वरीय अधिकारी को रिपोर्ट कर दिया गया है. उनकी तरफ से जो आदेश मिलेगा उसके अनुसार कार्रवाई की जायेगी.

पीसीसी सड़क का हो रहा निर्माण कार्य

उग्र आंदोलन करने की चेतावनी
ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग को लेकर काफी आक्रोश जताया और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई नहीं हुई और सड़क निर्माण कार्य में घटिया सामाग्री का उपयोग बंद नहीं हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे.

सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण करते अधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details