बेतिया: इंडो-नेपाल सीमा के पास चकदहवा से झंडहवा तक बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. लेकिन सड़क निर्माण कार्य कर रहे कंपनी ने काम रोके जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य किया जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी को सूचित किया. जिस पर संज्ञान लेते हुए पंकज कुमार एसडीओ जांच करने पहुंचे और निर्माण कार्य को रोक दिया.
घटिया सामाग्री के उपयोग का आरोप
पंचायत प्रमुख नारायण साह ने सड़क निर्माण कार्य कर रही कंपनी पर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के उपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पीसीसी सड़क का 2 किलोमीटर तक निर्माण होना है. जिसका लगभग 200 फीट निर्माण कार्य हो चुका है. लेकिन कंपनी की ओर से लगातार घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि निर्माण कार्य कर रही कंपनी सड़क निर्माण में किनारे पर सड़क की मोटाई पूरी करने के लिए गढ्ढा करके ढलाई कर देती है और बीच में कम मोटाई का ही ढलाई करती है.