बेतिया: बिहार के बेतिया के नरकटियागंज के रोआरी गांव (Roari village of Bettiah) में एक ही परिवार के आठ लोग मछली खाकर बीमार (people sick after eating fish in Roari village) हो गए हैं. मछली गांव से ही खरीदकर लाई गई थी जिसे खाने से सब लोग बीमारहुए. सभी को पेटदर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत है. मछली खाने के बाद छह लोगों की हालत इतनी बिगड़ी कि उनको अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःबगहा में मछली खाना पड़ गया महंगा.. बच्चों समेत एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार
गांव से ही खरीदी गई थी मछलीः परिजनों ने बताया कि मनसा कुमारी की सोमवार को पुजाई थी. जिसमें मछली बनी थी. मछली गांव से ही खरीदी गई थी. जिसे खाने के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने (Fell Ill Due To Eating Fish in Bettiah) लगी. गंभीर स्थिति होने पर सिंधु देवी, मराक्षी देवी, मनसा कुमारी, चंदा कुमारी, बेबी देवी को अस्पताल लाया गया. जहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है,