बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में मछली खाने से आठ लोग बीमार, सभी अस्पताल में भर्ती

बेतिया के नरकटियागंज में शिकारपुर थाना क्षेत्र (Shikarpur Police Station) के एक गांव में मछली खाने से आठ लोग बीमार हो गए. सभी का इलाज अनुमंडलीय में अस्पताल में चल रहा है.

मछली खाने से आठ लोग हुए बीमार
मछली खाने से आठ लोग हुए बीमार

By

Published : Nov 10, 2022, 12:55 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 2:58 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया के नरकटियागंज के रोआरी गांव (Roari village of Bettiah) में एक ही परिवार के आठ लोग मछली खाकर बीमार (people sick after eating fish in Roari village) हो गए हैं. मछली गांव से ही खरीदकर लाई गई थी जिसे खाने से सब लोग बीमारहुए. सभी को पेटदर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत है. मछली खाने के बाद छह लोगों की हालत इतनी बिगड़ी कि उनको अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज में भर्ती कराया गया, जहां इमरजेंसी में चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःबगहा में मछली खाना पड़ गया महंगा.. बच्चों समेत एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग बीमार

गांव से ही खरीदी गई थी मछलीः परिजनों ने बताया कि मनसा कुमारी की सोमवार को पुजाई थी. जिसमें मछली बनी थी. मछली गांव से ही खरीदी गई थी. जिसे खाने के बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी-दस्त की शिकायत होने (Fell Ill Due To Eating Fish in Bettiah) लगी. गंभीर स्थिति होने पर सिंधु देवी, मराक्षी देवी, मनसा कुमारी, चंदा कुमारी, बेबी देवी को अस्पताल लाया गया. जहां स्थानीय चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है,

"मछली खाने से सभी लोग बीमार पड़े हैं. घर में कार्यक्रम था उसी में मछली खरीद के आई थी. जिसे खाने के बादआठलोग बीमार पड़ गए"-धीरज पटेल, परिजन

आधा दर्जन लोग बीमारः चिकित्सक ब्रजकिशोर प्रसाद ने बताया कि आधा दर्जन से ज्यादा लोग गलत खाना खाने से बीमार हो गए हैं. जिनको आनन-फानन में घर वालों ने अनुमंडल अस्पताल में एडमिट कराया है, फिलहाल सभी लोगों का उपचार इमरजेंसी में चल रहा है, ब्लड जांच के लिए भेजा गया है.

"आधा दर्जन से ज्यादा लोग गलत खाना खाने से बीमार हो गए हैं. 8 लोग बीमार हैं, जिनका इमरजेंसी में इलाज चल रहा है. सभी लोग खतरे से बाहर हैं"-ब्रज किशोर प्रसाद, चिकित्सक

Last Updated : Nov 10, 2022, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details