बिहार

bihar

बेतिया: SDM के पहुंचने के बाद कोरोना जांच के लिए तैयार हुए लोग, पहले कर रहे थे आनाकानी

By

Published : May 23, 2021, 2:09 PM IST

स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना जांच के लिए गयी थी लेकिन ग्रामीण आनाकानी कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जांच के लिए तैयार कराया.

ोीै
ोीै

बेतिया:बैरिया प्रखंड तधवानंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में कोरोना को लेकर डरे हुए थे. जांच टीम जब गांव में पहुंची तो लोग और डर गए और जांच करवाने में आनाकानी करने लगे. ग्रामीणों का कहना था कि वे जांच करायेंगे तो संक्रमित हो जाएंगे. जिसके बाद जांच टीम ने इसकी सूचना बैरिया बीडीओ को दी.

ये भी पढे़ं-शेखपुरा: प्रभारी मंत्री की वर्चुअल बैठक में विधायक ने की शिकायत, कई मुद्दे पेश किये

कोरोना जांच से परहेज
इसके बाद एसडीएम विद्यानाथ पासवान और बैरिया बीडीओ कृष्णा राम वहां पहुंचे. एसडीएम ने वहां के लोगों को जांच के बारे में काफी समझाया. उनके समझाने के बाद ग्रामीण जांच के लिए तैयार हुए और फिर टीम ने अपना काम शुरू किया.

ये भी पढे़ं-नालंदाः बिहारशरीफ के अनुमंडलाधिकारी का कोरोना से निधन

समझाने पर जांच हुआ शुरू
एसडीएम विद्यानाथ पासवान ने बताया कि काफी समझाने के बाद लोग जांच के लिए तैयार हुए. पहले तो लोग वे इधर-उधर भागने लगे थे. जांच करने गई महिला टेक्नीशियन ने बताया की सुबह से काफी मेहनत के बाद मात्र एक ही व्यक्ति की जांच हुई थी. उसके बाद इसकी सूचना उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक को दी. तब मौके पर एसडीएम पहुंचे और उनके समझाने के बाद यहां के लोग जांच के लिए तैयार हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details