पश्चिम चंपारणः जिले में मझौलिया प्रखंड के माधोपुर पैक्स सहकारिता बैंक के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने एनएच 727 जाम कर प्रदर्शन किया. उपभोक्ताओं का आरोप है कि पैक्स अध्यक्ष ने लगभग दस करोड़ की राशि का गबन किया है. जिससे चार महीने से बैंक से निकासी नहीं हो रही है.
झेलनी पड़ रही परेशानी
बेतिया-मोतिहारी एनएच 727 पर प्रदर्शन कर रहे उपभोक्ता मृत्युंजय झा ने बताया कि हमने एक-एक पैसा इक्कठा कर बैंक में जमा किया है. लेकिन पिछले चार महीने से हमारे ही पैसे बैंक से नहीं मिल रहे. घर में लड़की की शादी है लेकिन पैसे नहीं मिलने की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है.
पैक्स अध्यक्ष और बैंक प्रबंधक फरार
उपभोक्ता शेख जहीर ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष ने चुनाव के समय कहा था कि सबके पैसे मिल जाएंगे. लेकिन चुनाव जितने के बाद मुकर गए और अब कह रहे हैं कि हमें पैसे नहीं दिए गए थे. उन्होंने बताया कि बैंक से भुगतान नहीं होने की वजह से बीमारी का इलाज नहीं हो पा रहा है. वहीं, पैक्स अध्यक्ष और बैंक प्रबंधक फरार है.
उपभोक्ताओं को समझाते पुलिसकर्मी विरोध प्रदर्शन और आगजनी
बता दें कि 20 मई को भी बैंक उपभोक्ताओं ने पैसे नहीं निकलने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. जिसपर स्थानीय प्रशासन ने एक सप्ताह में भुगतान प्रक्रिया सही करने का आश्वाशन दिया था. लेकिन 22 दिन बाद भी अभी तक किसी उपभोक्ताओं का भुगतान नहीं हुआ है. जिससे सैकड़ों उपभोक्ताओं ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन और आगजनी किया.
वाहनों की लंबी कतार
एनएच 727 पर जाम की सूचना मिलने पर मझौलिया बीडीओ, सीओ और अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने उपभोक्ताओं को समझा-बुझाकर सड़क से जाम हटवाया. इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.