बेतिया:नरकटियागंज-व्यासपुर मेन रोड के सेमरा चौक पर पांच गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने बिजली विभाग से नाराज होकर सड़क जामकर दिया और आगजनी किया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीते पांच दिनों से आधा दर्जन गांव में बिजली नहीं आ रही है. लेकिन बिजली विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है.
बेतिया: बिजली नहीं आने से नाराज ग्रामिणों ने सड़क पर आगजनी कर किया प्रदर्शन, SDO को बुलाने की मांग - electricity department
पांच दिनों से जिले के लगभग आधा दर्जन गांव में बिजली नहीं आने से नाराज ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मेन रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया. लोग बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाने की मांग को लेकर डटे रहे.
बता दें कि पिछले पांच दिनों से जिले के लगभग आधा दर्जन गांव में बिजली नहीं आ रही है. वहीं, लोगों की ओर से की गई शिकायत पर विभाग सिर्फ टाल-मटोल कर देता था. उनके शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसी कारण से ग्रामीण काफी नाराज थे. लोगों ने बिजली विभाग के एसडीओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
अपनी मांग पर डटे रहे प्रदर्शनकारी
बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि उनकी बातें को नहीं सुना जाता था. बिजली ठीक करने के जगह सिर्फ बहाना बनाया जाता था. इसी कारण से वो सब ग्रामीण एकजुट होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस प्रदर्शन के कारण रोड पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की लेकिन बिजली विभाग के एसडीओ को बुलाने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी डटे रहे.