बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bettiah News: अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम के साथ हाथापाई, लोगों ने जमकर काटा बवाल

बेतिया नगर निगम (Bettiah Municipal Corporation) क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त कराने गई टीम के खिलाफ लोगों ने जमकर बवाल काटा. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को शुरू करवाया.

बेतिया में बवाल करते लोग
बेतिया में बवाल करते लोग

By

Published : Jul 8, 2021, 3:10 PM IST

पश्चिम चम्पारण:बेतिया (Bettiah) में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध करते हुए जमकर बवाल काटा. इस दौरान उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई भी की. जिसके विरोध में पुलिस (Police) ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें शांत कराया और फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ.

ये भी पढ़ें:बेतिया: चनपटिया में जल्द अतिक्रमण पर चलेगा बुलडोजर, जाम से मिलेगी राहत

पूरा मामला बेतिया नगर निगम क्षेत्र के भोला एमपी चौक की है. जहां से चंद्रावत नदी के तट तक शहर के मुख्य नाले पर अतिक्रमणकारी वर्षों से कब्जा जमाए हुए थे. करीब चार दर्जन लोग वहां पर पक्का निर्माण कर घर बनाकर वर्षों से रह रहे थे. मुख्य नाले पर अतिक्रमण के कारण शहर में भारी जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. जिससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम ने अतिक्रमण को हटाने का निर्णय लिया.

देखें ये वीडियो

नाले पर रह रहे लोगों को एक माह पहले नोटिस भी जारी किया गया था. इसके बावजूद लोगों ने जगह खाली नहीं किया. आज जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची तो आक्रोशित होकर लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. लोग महिलाओं और बच्चों को आगे कर पुलिस प्रशासन से भीड़ गए. लेकिन प्रशासन ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बल प्रयोग कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की.

अतिक्रमणकारियों की मानें तो लोग लंबे समय से यहां पर घर बनाकर रहते चले आ रहे हैं और इनके समक्ष कोई और दूसरा ठिकाना नहीं है. वहीं लोगों के सामने बरसात में रहने की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसको लेकर लोगों द्वारा प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की. यही वजह है कि लोग अपना आशियाना हटाने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:बेतिया: बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने दिया आवेदन

वहीं नगर निगम जल जमाव से निजात दिलाने को लेकर कार्रवाई में जुटी है. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान मौके पर निगम आयुक्त लक्ष्मण प्रसाद के साथ सदर एसडीएम विधानाथ पासवान, एसडीपीओ सदर मुकूल परिमल पांडेय के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details