बेतिया: जिले के बगहा में कोरोना संक्रमण के वैश्विक असर और लॉक डाउन को देखते हुए शुक्रवार के जुम्मे की नमाज लोगों ने घरों में ही अदा किया. मस्जिद में भीड़ इकट्ठी न हो इसको लेकर घरों में ही नमाज अदा करने की गुजारिश की गई थी, जिसका असर देखा गया.
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने की थी अपील
बता दें कि जुम्मा की नमाज के पूर्व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अकीदतमंदों से अपील की थी कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसी का ध्यान रखते हुए अकीदतमंद अपने घरों में ही जोहर की पूरी नमाज अदा करें। उसके बाद लोगों ने मस्जिदों में जमात के साथ नमाज अदा करने के बजाय लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लोगों ने घरों में ही नमाज अदा किया।