बेतिया:जिला मुख्यालय से मात्र 20 किलोमीटर दूरी पर मझौलिया प्रखंड और सिकटा प्रखंड के बीच सिकरहना नदी बहती है. जो इन दो प्रखंडों को जोड़ती है. लोग सालों भर नाव के सहारे इस पार से उस पार जाते-आते हैं. यातायात के लिए यहां एक ही नाव है.
बरसात में दयनीय हो जाते हैं हालात
इन दिनों लगभग पूरा बिहार बाढ़ झेल रहा है. अधिकतर नदियां ऊफान पर हैं. ऐसे में सिकरहना नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है. बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से मझौलिया और सिकटा दोनों ही प्रखंडों के लोगों का जीना मुहाल है. आम दिनों में जब आवाजाही के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है तो बारिश के दिनों का क्या कहना.