बेतिया :पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबरें आ रही हैं. मंगलवार सुबह साढ़े तीन बजे भारतीय वायुसेना ने एलओसी पर जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला किया और उनके कैंपों को तबाह कर दिया.
पुलवामा का बदला : लोगों में जश्न का माहौल, लग रहे जिंदाबाद के नारे - पुलवामा का बदला
इस कार्रवाई से लोगों में जश्न का माहौल है. लोग टीवी से सुबह से चिपके हुए हैं और भारत जिंदाबाद व पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं.
![पुलवामा का बदला : लोगों में जश्न का माहौल, लग रहे जिंदाबाद के नारे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2552368-thumbnail-3x2-bettiah.jpg)
पुलवामा का बदला
खबरों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना के करीब 12 मिराज-2000 लड़ाकू विमानों ने सीमा पार आतंकी कैंपों पर हमला किया और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है. सूत्रों की माने तो लड़ाकू विमान मिराज ने PoK में हमला किया है.
वायु सेना के हमले के बाद लोगों में खुशी
लोग भारत सरकार द्वारा उठाये गए इस कदम को देशहित में बेहतर बता रहे हैं.लोगों में इस हमले को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.लोगों का कहना है कि इस हमले का देश को लंबे वक्त से इन्तेजार था.पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है.