बेतियाःबिहार के बेतिया में प्रेम प्रसंग का गजब मामला सामने आया है. जिस प्रेमिका से छुप छुपकर मिलना पड़ता था, अब उसे जिंदगी भर अपने साथ रखेगा. दरअसल, लोगों ने दोनों की शादी करा दी. मामला जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मंगलपुर की है, जहां से एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
Bettiah Love Story: प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को लोगों ने पकड़ कर पीटा, फिर दोनों की करा दी शादी - Bihar News
बिहार के बेतिया में शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने गया था, इस दौरान लोगों ने पहले पिटाई कर दी फिर दोनों की शादी करा दी. पढ़ें पूरी खबर...
Published : Oct 3, 2023, 6:08 PM IST
बेतिया में प्रेमी प्रेमिका की शादीःस्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रात में उसके घर गया था. इसी दौरान लोगों ने पकड़ कर इसकी पिटाई कर दी. इसके बाद परिजनों की रजामंदी के बाद दोनों की चट मंगनी पट बियाह करा दी. लोगों ने तुरंत पंडित को बुलाया और दोनों की शादी करा दी. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा थाः जानकारी के अनुसार बैरिया थाना क्षेत्र के अवधेश पंडित का पुत्र बारु पंडित मंगलपुर गांव निवासी बताशा पंडीत की बेटी से प्रेम करता था. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. बारु पंडित अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर गया था, इसी दौरान लोगों ने पकड़ लिया. पहले तो ग्रामीणों ने पिटाई कर दी, लेकिन कुछ बुद्धिजीवियों ने ऐसा करने से मना कर शादी करा देने का प्रस्ताव रखा.
'चट मंगनी पट बियाह' : प्रेमिका के परिजनों से बातचीत कर दोनों की शादी कराने की बात कही. इसके बाद गांव के लोगों ने प्रेमिका के परिजनों की रजामंदी से शादी की तैयारी की. पंडित को बुलाकर विधि विधान के साथ उसी रात दोनों की शादी करा दी गई. इस शादी से प्रेमी और प्रेमिका को भी कोई आपत्ति नहीं है. दोनों इस शादी से खुश है. इस शादी की चर्चा गांव में खूब हो रही है.