बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: प्रमाण पत्र को लेकर लोग लगा रहे हैं प्रखंड कार्यालय का चक्कर, समस्या का नहीं हो रहा समाधान - प्रखंड कार्यालय

जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर लाभुक प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. वहीं आईएएस प्रशिक्षु कुमार अनुराग ने कहा कि तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है.

लाभुक हुए परेशान
लाभुक हुए परेशान

By

Published : Feb 8, 2021, 12:50 PM IST

बेतिया:जिले की नरकटियागंज प्रखंड में सैकड़ों लाभुकों को पिछले कई दिनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी है. साथ ही किसी भी नौकरी, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, स्कूल कॉलेज नामांकन सहित अन्य कार्यों में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. लेकिन अधिकारियों और कर्मियों के लापरवाही के कारण लाभुक प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को विवश हैं.

कार्यालय का चक्कर लगा रहे लाभुक
नरकटियागंज आरटीपीएस काउंटर से लाभुक अपने जाति, आय, निवास की पंजीकरण कराकर रोज कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन ससमय से सुविधा न मिल पाने से लाभुकों को प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें:ऋतुराज के परिजनों से मिले पप्पू यादव, कहा- मामले की हो CBI जांच, तभी मिलेगा रूपेश को न्याय

सर्विस पल्स एप के माध्यम से पंजीकरण
इस तरह के प्रमाण पत्र को बनवाने के लिए सरकार ने सर्विस पल्स एप के माध्यम से लाभुकों को अपना पंजीकरण और दस्तवेजों की प्राप्ति उनके रजिस्ट्रेशन के समय दिए गए मोबाइल और ईमेल पर मिल जानी है. लेकिन समय से नहीं मिलने के चलते प्रतिदिन सैकड़ों लाभुक अंचल कार्यलय का चक्कर लगा रहे हैं.

तकनीकी समस्या के कारण ऐसा हुआ है. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि 25 जनवरी से पहले जो भी सर्टिफिकेट पंजीकरण की गई है, उसमें लगभग 80 प्रतिशत सर्टिफिकेट को निर्गत किया जा चुका है. कुछ बचा है जो कि तकनीकी समस्या के कारण रुका है. उसे भी सोमवार को वितरण कर लिया जाएगा.-कुमार अनुराग,प्रशिक्षु आईएएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details