बिहार

bihar

बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर बरती जा रही लापरवाही, बिना टेस्ट किये लोगों को भेजा जा रहा घर

By

Published : Apr 18, 2021, 8:16 AM IST

Updated : Apr 18, 2021, 10:08 AM IST

पश्चिम चंपारण जिले की नरकटियागंज स्टेशन पर बड़ी लापरवाही देखने को मिली. दरअसल अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूर बिना कोरोना टेस्ट के ही अपने गांव चले गए. स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बताया कि कोरोना किट खत्म हो जाने के कारण दर्जनों लोग बिना जांच कराए चले गए हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही ने सरकार की दावे की पोल खोल दी है.

बिना टेस्ट कराए जा रहे लोग
बिना टेस्ट कराए जा रहे लोग

बेतिया: देश भर में कोरोना संक्रमण ने फिर एक बार पांव पसारना शुरू कर दिया है. देश के कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में बिहार में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे राज्यों से आने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया है. लेकिन नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर आज आने वाली गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र के साथ अन्य राज्यों से आने वाली ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को कोरोना टेस्ट के बिना ही घर भेजा जा रहा है.

कोरोना जांच कराने कतार में खड़े लोग

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: शनिवार को अब तक 7870 कोरोना मरीजों की पुष्टि, बाकां में BMP के ASI की गई जान

टेस्ट कराने की है व्यवस्था
दरअसल कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लॉकडाउन लगने के खौफ से दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में काम करने वाले लोग नरकटियागंज पहुंच रहे हैं. इन राज्यों में कोरोना का कहर सबसे अधिक है. फिर भी प्रशासन लापरवाह दिख है. बता दें कि नरकटियागंज रेलवे स्टेशन पर अनुमंडलीय स्वास्थ्य समिति की ओर से मुफ्त कोरोना टेस्टिंग की व्यवस्था कराई गई है. लेकिन यहां कोरोना जांच किट खत्म हो जाने से दर्जनों लोग बिना जांच करवाए घर चले गए.

देखें पूरी रिपोर्ट

टेस्ट किट खत्म
कोरोना जांच के लिए रेलवे स्टेशन परिसर में टेबल-कुर्सी और बैनर भी लगाए गए हैं. लेकिन हैरानी की बात है कि जांच भी की जा रही है. जिन्हें कोरोना टेस्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है. वे कुछ लोगों की जांच कर हाथ खड़े कर दिए. और कहा कि विभाग से जितना टेस्ट किट मिला, उतना टेस्ट कर दिया गया है. ऐसे में देखा जाए तो स्वास्थ्य विभाग महामारी को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं दिख रही है.

बिना टेस्ट कराए जा रहे लोग
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन कतई समाधान नहीं, कोरोना को हराने के लिए सुविधाएं बेहतर करना जरूरी- CPI

यह भी पढ़ें- कोरोना के डर से अस्पताल खाली, इलाज कराने नहीं आ रहे मरीज

यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन की किल्लत से पटना के अस्पतालों में मरीजों की 'NO ENTRY'

Last Updated : Apr 18, 2021, 10:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details