बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क पर जमा है गंदा पानी और कीचड़, इसपर कैसे दौड़ेगा बिहार? - bettiah latest news

बेतिया में बैरिया प्रखंड के मलाही बलुआ पंचायत को योगापट्टी प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की जर्जर हालत और जलजमाव से यहां के लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. अधिकारियों के उदासीन रवैये से लोगों में काफी नाराजगी है.

bettiah
सड़क पर जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य

By

Published : Jan 7, 2020, 11:58 AM IST

पश्चिम चंपारणः बेतिया में बैरिया प्रखंड के लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. मलाही बलुआ पंचायत को योगापट्टी प्रखंड से जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत बेहद खराब है. यहां कई सालों से जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यह सड़क मलाही बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 14, 15, 16 और 17 को जोड़ती है.

सड़क पर जमा है कीचड़
मलाही बलुआ पंचायत से होते हुए कई दूसरे पंचायत को जोड़ती इस सड़क पर कीचड़ जमा हो गया है. यहां आए दिन कीचड़ और जलजमाव में लोगों के वाहन फंस जाते हैं. इसके साथ ही बच्चे स्कूल जाते वक्त कई बार गिर जाते हैं. लंबे समय से इस समस्या से निजात नहीं मिलने और ठोस पहल नहीं किए जाने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

सड़क पर जलजमाव और कीचड़ का साम्राज्य

5 सालों से नहीं हुआ निर्माण
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के प्रतिनिधियों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण पिछले 5 सालों से इस सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिला से लेकर ब्लॉक तक अधिकारियों को आवेदन दिया गया. लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ.

जमजमाव और कीचड़ से लथपथ रोड

हल्की बारिश में भी हालत बदतर
ग्रामीणों ने खुद पैसा इकट्ठा कर मिट्टी गिरा कर सड़क को चलने लायक बनाया है. लेकिन हल्की बारिश होने पर भी पूरा सड़क जलजमाव और कीचड़ से भर जाता है. वार्ड नंबर 16 के वार्ड सदस्य ने बताया कि कई बार जिला से लेकर ब्लॉक तक आवेदन दिया गया. लेकिन फिर भी समस्या का समाधान नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details