बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: बारिश के कारण ग्रामीण हुए परेशान, पहाड़ी नदियां मचा रही हैं तांडव - बारिश के कारण लोग हुए परेशान

जिले में बारिशे के कारण लगभग 6 से अधिक घर नदी ने अपने गर्भ में समाहित कर लिया है. इसके कारण ग्रामीण अपने-अपने घरों को छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही नदी को तीन पार्ट में मोड़ने की कोशिश की जा रही है, जिससे बहाव की रफ्तार कम हो सके.

people faces many problems due to heavy rain
बारिश के कारण कटान शुरू

By

Published : Sep 28, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:42 PM IST

बेतिया: जिले के गौनाहा में पहाड़ी कटहा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिले के सीठी पंचायत के बखरी गांव में नदी के पानी से कटाव होने से लोगों के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले तीन दिनों से हुई बारिश ने पहाड़ी नदियों की जलस्तर में बढ़ोतरी कर दी है.

बारिश के कारण लोग पलायन करने को मजबूर


ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
जिले में बारिश के कारण ग्रामीण अपने-अपने आशियानों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. नदी ने अभी तक 6 से अधिक घरों को अपने गर्भ में समाहित कर लिया है. वहीं ग्रामीण नदी की धारा मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों को परिशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नदी को तीन पार्ट में मोड़ने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण ट्रैक्टर और श्रमदान से नदी की धारा मोड़ने में लगे हुए हैं.

देखें रिपोर्ट.


घरों को छोड़ रहे ग्रामीण
बारिश के कारण पीड़ितों का आरोप है कि पिछले तीन दिन से नदी कटाव कर रही है. इसके कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़ रहे हैं. अधिकारियों को सूचना दिए जाने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बारिश के कारण 6 से अधिक घर कट चुके है. वहीं बचे घरों को ग्रामीण तोड़ रहे हैं और ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 28, 2020, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details