बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: गंडक के कटाव से ग्रामीणों में दहशत, नदी किनारे कर रहे पूजा और हवन - गंडक का कटाव

नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली कोतरहा रेता में गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण काफी भयभीत और परेशान हैं. इस त्रासदी से घबराए ग्रामीणों ने कटाव पर अंकुश लगाने के लिए भगवान से गुहार लगाई है.

bettiah
bettiah

By

Published : Aug 20, 2020, 4:41 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 11:58 AM IST

बेतिया: जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली कोतरहा रेता में गंडक नदी का भीषण कटाव जारी है. अब तक कटाव से कई एकड़ धान और गन्ने की फसल गंडक नदी में समाहित हो चुकी हैं. इस त्रासदी से घबराए ग्रामीणों ने कटाव पर अंकुश लगाने के लिए भगवान से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने घण्टों नारायणी नदी के तट पर गंगा मैया की पूजा-अर्चना के साथ-साथ हवन किया.

कटाव से कई एकड़ फसल को हुआ नुकसान

गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण परेशान
बता दें कि बीते दिन गंडक नदी में 1 लाख 86 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था. नतीजतन तेजी से कटाव शुरू हो गया है. नौरंगिया थाना क्षेत्र के मिश्रौली कोतरहा रेता में गंडक नदी के कटाव से ग्रामीण काफी भयभीत और परेशान हैं. बीते बुधवार से गंडक नदी किसानों के खेत और फसल का भीषण कटाव कर रही है. अब तक कटाव से कई एकड़ धान और गन्ना की फसलें गंडक नदी में समाहित हो चुकी हैं.

देखें रिपोर्ट

भगवान की शरण में पहुंचे ग्रामीण
इस त्रासदी से घबराए ग्रामीणों ने कटाव पर अंकुश लगाने के लिए भगवान से गुहार लगाई है. ग्रामीणों ने घण्टों नारायणी नदी के तट पर गंगा मैया की पूजा अर्चना के साथ हवन भी की. कटाव से अब तक सैकड़ों एकड़ फसल का नुकसान हुआ है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर कटाव से फसलों को बचाने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने एकत्रित होकर हवन पूजन किया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details