बगहा: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज दूसरा दिन है. खरना के मौके पर बगहा प्रखंड में छठ व्रतियों के लिए स्थानीय समाजसेवी ने व्रतियों के बीच साड़ी और फल बांटा. कई छठ व्रती लाइन में लगकर साड़ी और फल लिए और लोगों को आशीर्वाद दिया.
बगहा: छठ व्रतियों के बीच समाजसेवियों ने बांटा फल और साड़ी
इस छठ के मौके पर अमित सिंह ने अपने युवा साथियों के साथ थानाध्यक्ष और क्षेत्र के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में सैकड़ों छठ व्रती महिलाओं को साड़ी और फल का वितरण किया.
छठ
इस संबंध में छठ व्रती ने बताया कि यहां लोग हर साल छठ व्रतियों की सेवा करते हैं. छठ व्रती ने कहा कि सिर्फ छठ ही नहीं कोई भी पर्व हो, उसमें स्थानीय लोग आपस में मिलकर सेवा में लगे रहते हैं.
थानाध्यक्ष भी रहे मौजूद
बता दें कि इस छठ के मौके पर अमित सिंह ने अपने युवा साथियों के साथ थानाध्यक्ष और क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में सैकड़ों छठ व्रती महिलाओं को साड़ी और फल का वितरण किया.