बेतिया:जिले के मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत में पीडीएस दुकानदारों की मनमानी से उपभोक्ता काफी गुस्सा हैं. उपभोक्ताओं ने इसके खिलाफ बीडीओ से शिकायत कर दी. जिसके बाद जांच के लिए पहुंचे बीडीओ ने डीलकर कड़ी फटकार लगाई.
लोगों ने आरोप लगाया कि डीलर अंत्योदय कार्ड (पीला कार्ड) पर राशन नहीं दे रहे हैं और किसी अन्य कार्ड पर राशन दे रहे हैं तो वजन से कम तौलकर दे रहे हैं. कम वजन देने की शिकायत लोगों ने ग्राम पंयात की मुखिया सजदा तबस्सुम से की जिसके बाद मुखिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना मझौलिया बीडीओ चंदन कुमार को दी.